शुक्र पर्वत पर नक्षत्र। Star sign on Venus mount

शुक्र पर्वत पर नक्षत्र का चिन्ह

https://www.rishabhshrivastava.com/
शुक्र पर्वत पर नक्षत्र

शुक्र पर्वत पर नक्षत्र बनना बेहद शुभ होता है, क्योंकि
* व्यक्ति हर प्रकार की सुख सुविधा और तमाम सुख और ऐशो आराम अपने जीवन में हासिल कर पाते हैं।
* व्यक्ति कामुकता व भोग की सामग्रियों से सम्पन्न होता हैं।
* शुक्र याहां पर आपके सेक्स के बारे में भी बताता है।
* ऐसे व्यक्ति ज्यादातर कामि देखने को मिलते हैं। जिसके कारण हमेशा दिलों दिमाग में सेक्स के बारे में ही चलता रहता है।
* ऐसे व्यक्ति शारीरिक क्रियाओं में ही ज्यादातर रूचि लेने वाले रहते हैं।

Leave a Comment