Ketu in 7th house


🔹#केतू_जन्मकुंडली_के_विवाह_7th_भाव_पर🔹

.

https://www.rishabhshrivastava.com/


🔹️ #Avoid_Perfection_in_Relationship –

केतू का सप्तम भाव मे होना अक्सर एक #विवाह_बाधक_योग है, लापरवाही से या परफेक्शन (in search of Perfection ) सर्वश्रेष्ठ की तलाश से कुछ भी न मिल पाना या जो मिला है उसमे भी #कमियाँ_निकालने (finding faults) की वजह से विवाह मे #खुशी_कम हो जाती है।

🔹 व्यक्ति अपने शत्रु को पहचान नही पाता , या उसको जानते हुये भी उसी से व्यवहार रखने की भूल करता है। जातक के करीबी ही उसके शत्रु निकलते हैं।


🔹️ #व्यापार_मे_दिक्कत (Problems in Business)-

7th भाव मे केतु होने पर बिजनेस मे या उसकी Partnership से मायूसी, निराशा मिलने की काफी सम्भावना रहती है।
अगर पार्टनरशिप कर ली है तो रुपये-पैसे का बटवारा और लेन- देन साफ साफ रखे ताकि कल कोई समस्या न आये।

🔹 जिनके 7 house मे केतू हो उनसे #दुश्मनी_नही_करनी चाहिये, अन्यथा आपके साथ कुछ अजीब दुर्घटनाये हो सकती है।


🔹️ #Love_Matters –

 7th भाव मे केतु होने पर अपने प्रेम सम्बन्धो मे कटुता नही आने देनी चाहिये, समझौते की स्थिति बनने पर आत्मसम्मान,Ego and Laziness को बीच मे बाधा नही बनने देना चाहिये।
दोस्तो के साथ भी ईगो नही दिखाना चाहिये।


🔹️ #संबंधो_मे_रहस्य (Secrets in Relationship ) –

 इसकी वजह से अपने साथी, पति-पत्नि ,Lovers को आपसी संबंधों मे कोई चीज छिपानी नही चाहिये वरना ये मामले को और बिगाड़ सकता है ।

FOR MORE INFORMATION – CLICK HERE.

Leave a Comment