सूर्य रेखा की जानकारी। Sun Line Palmistry in hindi

Table of Contents

सूर्य रेखा – Sun Line

https://www.rishabhshrivastava.com/

सूर्य रेखा- हाथ की लकीरे हमारी भविष्य से जुड़ी बातो की और इशारा करती है, हम हमेशा अपने करियर को जानने के लिए उत्सुक रहते है सूर्य रेखा को हम सफलता रेखा भी कहते है।
सूर्य रेखा कौन सी होती है- सूर्य रेखा का स्थान अनामिका (रिंग) अंगुली के नीचे के क्षेत्र से ऊपर की ओर होता है, रिंग अंगुली के नीचे के क्षेत्र को सूर्य पर्वत कहते है, अगर सूर्य रेखा का फैलाव कलाई तक होता है तो ऐसे व्यक्ति असाधारण माने जाते है, ऐसी रेखा महान पुरुषों, कलाकारों के हाथ में आसानी से देखी जा सकती है।

सूर्य रेखा का सम्बन्ध- सूर्य रेखा का सम्बन्ध मुख्य रूप से क्षमता, प्रतिभा और लोकप्रियता से होता है इसलिए इसे सफलता की रेखा भी कहा जाता है, साथ ही यह भाग्य रेखा को बहुत प्रभावित करती है। 

सूर्य रेखा पर इस वीडियो को जरूर देखे —


इए सूर्य रेखा के कुछ प्रकार के बारे में चर्चा करते है।

सूर्य रेखा का आभाव हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर हथेली में सूर्य रेखा का आभाव पाया जाए तो ऐसे व्यक्ति कठिनाई को पार करके सफलता को प्राप्त करते है, साथ ही जातक जितनी अधिक मेहनत करता है, उतना ही फल उन्हें मिलते भी रहता है।

सूर्य रेखा छोटी हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

सूर्य रेखा छोटी होती है तो ऐसे जातक अपने जीवन में नाम व प्रसिद्धि होने के लिए महेनत भी बहुत अधिक करते है, साथ ही ऐसे व्यक्तियों को साधारण जीवन व्यतीत करना एवं दिखावे से दूर रहना ही पसंद होता है।

सूर्य रेखा टूटी हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर सूर्य रेखा टूटी हुई होती है तो ऐसे जातक अपने करियर को लेकर बहुत ही सीरियस रहते है, अगर ये रेखा टूटकर फिर से शुरू होने लगती है, तो इसका मतलब आप अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर बड़ी सफलता को प्राप्त करते है|


सूर्य रेखा रुक-रुक कर हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

सूर्य रेखा अगर रुक-रुक कर होती है तो ऐसे व्यक्ति अपने करियर में सफल तो होते है लेकिन इन्हें अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश होने का मौका कभी-कभार ही मिल पाता है।

सूर्य रेखा लहरदार हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर सूर्य रेखा लहरदार हो तो आत्म-विश्वास और जीवन की चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत खुद से करते है साथ ही ऐसे जातक अपने करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए अपनी मेहनत के अनुसार सफलता प्राप्त करते है।

सूर्य रेखा दोहरी हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर सूर्य रेखा दोहरी होती है तो मतलब आपमें अपने व्यवसाय के आलावा भी कौशल और प्रतिभा होती है, आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते है।


सूर्य रेखा भाग्य रेखा के बराबर में हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर सूर्य रेखा भाग्य रेखा के बराबर में हो तो यह अच्छा सूचक होता है, आप अपने जीवन में बड़ी सफलता व अच्छी ख्याति प्राप्त कर सकते है।

सूर्य रेखा से शाखा ऊपर की ओर हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

सूर्य रेखा से शाखा निकलकर अगर ऊपर की और जाती है तो यह अच्छे भाग्य का सूचक होता है, आपकी अचानक सफलता के कारण दूसरे लोग आपकी सराहना करते है।

सूर्य रेखा से शाखा नीचे की ओर हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

सूर्य रेखा से शाखा निकलकर अगर नीचे की ओर जाती है तो ऐसे व्यक्ति सपने बहुत देखते है। जितने सपने वह देखते है उसे पूरा करने की भी ठानते है क्योकि ऐसे व्यक्ति प्रसिद्धि और अपने भाग्य को पाने की जिज्ञासा रखते है।

सूर्य रेखा का अंत मस्तिष्क रेखा पर हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर सूर्य रेखा हेड रेखा पर ही रुक जाती है तो युवा उम्र में ही आप भागयशाली होते है और आप 34 साल तक महान सफलता प्राप्त कर लेते है।


सूर्य रेखा भाग्य रेखा से शुरू हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

जिसकी सूर्य रेखा भाग्य रेखा से शुरू होती है वह अपने महान प्रयास और कठिन काम करने के कारण उत्कृष्ट उपलब्धि और दूसरों से सम्मान प्राप्त करते है।

सूर्य रेखा जीवन रेखा से शुरू हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

जिसकी सूर्य रेखा का प्रारम्भ जीवन रेखा से होता है तो ऐसे व्यक्ति असाधारण प्रतिभा, किसी अच्छे पद में कार्यरत होते है, ऐसे व्यक्ति निरंतर संघर्ष करते हूए उच्च पद हासिल करते है।

सूर्य रेखा ह्रदय रेखा से शुरू हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर किसी व्यक्ति की सूर्य रेखा ह्रदय रेखा से शुरू होती है तो ऐसे लोगो की कला में विशेष रूचि होती है व धन व सम्मान दोनों हासिल करते है।


सूर्य रेखा हाथ के बीचो-बीच हो

https://www.rishabhshrivastava.com/

अगर सूर्य रेखा हाथ के बीचो-बीच पायी जाये तो ऐसे व्यक्ति शुरू से ही सफलता पाने के लिए निरन्तर प्रयास में लगे रहते है और उन्हें अपनी सफलता का फल भी बहुत जल्द प्राप्त होता है|

FOR MORE INFORMATION – CLICK HERE

Leave a Comment