Rahu shanti ke saral upay, राहु के सरल उपाय

Table of Contents

                           राहु के सरल उपाय  

परेशान करना बंद कर देंगे राहु, अगर आप करेंगे शिव की आराधना.

1- अगर आपके जन्मांक में राहु, चंद्र, सूर्य को दूषित कर रहा है तो जातक को भगवान शिवशंकर की सच्चे मन से आराधना करना चाहिए.

2- सोमवार को व्रत करने से भी भगवान शिवशंकर प्रसन्न होते हैं. अतः सोमवार को शिव आराधना पूजन व्रत करने के पश्चात, शाम को भगवान शिवशंकर को दीपक लगाने के पश्चात् सफेद भोजन खीर, मावे की मिठाई, दूध से बने पदार्थ ग्रहण करना चाहिए.

3- भगवान भोले शंकर भक्त की पवित्र श्रद्धा पूर्ण आराधना से तत्काल प्रसन्न होने वाले देव है.

4- अतः निर्मल हृदय से, सच्ची आस्था के साथ भगवान शिव का स्मरण करना चाहिए.

5- राहु महादशा में सूर्य, चंद्र तथा मंगल का अंतर काफी कष्टकारी होता है, अतः समयावधि में नित्य प्रतिदिन भगवान शिव को बिल्व पत्र चढ़ाकर दुग्धाभिषेक करना चाहिए.

6- जातक को शिव साहित्य जैसे- शिवपुराण आदि का पाठ करना चाहिए.

7- ॐ नमः शिवाय मंत्र का नाम जाप लगातार करते रहना चाहिए.

8- राहु की महादशा अथवा अंतर प्रत्यंतर काफी कष्टकारी हों तब भगवान शिव का अभिषेक करवाना चाहिए.

9- भगवान शिव की प्रभु श्रीराम के प्रति परम आस्था है, अतः राम नाम का स्मरण भी राहु के संकटों से मुक्ति दिलाने में सहायक होता है.

FOR MORE INFORMATION – CLICK HERE

Leave a Comment