हथेली की विवाह रेखा बता सकती है कितने चक्कर (सम्बन्ध) हैं आपके
प्रेम, प्यार, इश्क, मोहब्बत ये शब्द ऐसे हैं जिनका जिक्र अक्सर होता है। पुराने समय से ही प्रेम की कई सच्ची कथाएं प्रचलित हैं। ऐसा माना जाता है कि जीवन सच्चा प्यार केवल एक ही बार होता है लेकिन कुछ लोगों के जीवन में यह बात लागू नहीं होती। कई लोगों जीवन में कई बार प्रेम के नशे में डूबते हैं। हस्तज्योतिष के अनुसार ऐसे लोगों के हाथों में कई विवाह रेखाएं रहती हैं।
हस्तरेखाएं भी ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व रखती हैं। हाथों की रेखाओं को व्यक्ति का दर्पण कहा जा सकता है। जो बात आप अपनी आंखों से, चेहरे के हाव-भाव से छुपा जाते हैं वे हाथों की लकीरें बता देती हैं। अधिकांश लोग अपने प्रेम प्रसंग सभी से छुपाते हैं परंतु यदि कोई जानना चाहे तो उसके हाथों में विवाह रेखा को देखकर सब कुछ जान सकता है।
ध्यान रहें हस्तज्योतिष में दोनों हाथों का पूरा अध्ययन करने के बाद भी सटीक भविष्यवाणी की जाती है क्योंकि कई छोटी-छोटी रेखाएं भी बड़ी रेखाओं के प्रभाव को कम या ज्यादा कर सकती हैं।