केतु पर्वत पर नक्षत्र। Star sign on ketu mount

केतु पर्वत पर नक्षत्र का चिन्ह

https://www.rishabhshrivastava.com/
केतु पर्वत पर नक्षत्र

* उस व्यक्ति का बचपन अत्यन्त सुख में बीतता हैं। सिर्फ बचपन ही सुखी नहीं होता है। पूरा जीवन ही सुख में देखने को मिलता है।
* यह नक्षत्र व्यक्ति को बहुत ज्यादा ही उपलब्धियां दिलाने के साथ-साथ अचानक से धन लाभ एवं प्रगति की ओर लेकर के जाता है।
* ऐसे व्यक्ति कहीं ना कहीं अपना 1% जो जीवन है उसको गरीबी में बिताते हैं।
* परंतु अचानक से कुछ ऐसा होता है कि रंक से राजा बन जाते हैं।
* केतु को अगर और ज्यादा खुश करना है, तो आप जितना हो सके धार्मिक हो जाए तो इस कारण से यहां के नक्षत्र का प्रभाव और ज्यादा शुभ हो पाएगा।

Leave a Comment