मंगल पर्वत पर नक्षत्र का चिन्ह
मंगल पर्वत पर नक्षत्र |
मंगल यहां पर आपके पराक्रम, मेहनत को बताता है और जब यहां पर नक्षत्र का चिन्ह उत्पन्न हो जाए तो
* ऐसे व्यक्ति व्यक्ति साहसी होते हैं,
* अपने पराक्रम से प्रतिष्ठा प्राप्त करता हैं।
* व्यक्ति अपने खुद के दम पर अपनी पूरी जीवन शैली चलाने वाले भी देखने को मिलते हैं।
* मंगल यहां भूमि का भी कारक होता है और भूमि के द्वारा खूब संपत्ति इकट्ठा कर लेने वाले भी देखने को मिलते हैं।